गिरिडीह : गिरिडीह से भाकपा के पूर्व विधायक ओमी लाल का शुक्रवार को निधन हो गया. किसान-मजदूरों की बुलंद आवाज रहे ओमी लाल को लाल झंडे का अग्रणी नेता के तौर पर जाना जाता था.
उन्होंने 1985 में गिरिडीह से चुनाव जीता था. गिरिडीह में ‘कामरेड ओमी दा’ के नाम से मशहूर रहे ओमीलाल आजाद ने लंबा राजनीतिक जीवन मजदूर-किसान आंदोलन को समर्पित किया.
जानकारी के अनुसार वे बीमार थे और उनका निधन टाटा में अपनी बेटी के घर पर हुआ. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. भाकपा समेत वाम दलों ने लाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह और राजकुमार यादव ने कहा है कि वे गिरिडीह, जमुआ, बगोदर सहित आसपास के क्षेत्रों में दबे-कुचले लोगों की आवाज थे. उनका निधन वामपंथी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है.