देवघरः देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.
इस बीच राज्य सरकार के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी भी देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को एक- एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

मंत्री ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि घायलों के समुचित और मुफ्त इलाज के साथ उन्हें उनके घरों तक भेजने का इंतजाम सरकार करेगी. मंत्री ने अस्पताल का भी दौरा किया और इलाज को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
उधर देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया है कि घायलों में आठ लोगों का इलाज देवघर स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया है कि मृतक सभी श्रद्धालु बिहार समेत दूसरे राज्यों के थे. जबकि ड्राइवर स्थानीय व्यक्ति था.
यह हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में हुआ, जब बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों से भरी बस एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस के अंदर घायल श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी पहुंचे. कुछ घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों के इलाज और आवश्यक सुविधा को लेकर सभी स्तरों पर पहल की जा रही है.