पटनाः बिहार में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन अधिकारी ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को नोटिस जारी कर दो वोटर आईडी रखने के मामले में जवाब मांगा है.
विजय सिन्हा को भेजे पत्र पत्र में कहा गया है, “आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के प्रारूप निर्वाचक सूची में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है. विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले भी दोनों जगह आपका नाम दर्ज पाया गया है.”
निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम सिन्हा को 14 अगस्त शाम पांच बजे तक का समय दिया है और आगे कार्रवाई की बात कही है.
इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विजय कुमार सिन्हा पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया था.
इन आरोपों पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा था जब वह पटना के कदमकुआं में रहते थे, तब उनके पूरे परिवार का नाम बांकीपुर में था.
उन्होंने बताया था कि अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने का फ़ॉर्म भरा था और उसी समय बांकीपुर से नाम हटाने का फ़ॉर्म भी भरा था.
उन्होंने कहा, “किसी कारण से नाम नहीं हटा. फिर जब मतदाता सूची प्रकाशित हुई तो किसी ने बताया कि हमारा नाम उसमें है तो फिर से बीएलओ को बुलाकर नाम हटाने का फ़ॉर्म भरा. इन दोनों बातों का प्रमाण मेरे पास है.”