हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में एनटीपीसी अधिकारी कुमार गौरव की हत्या के मामले में थर्मल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने अपने सहयोगी को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला।
कुमार गौरव की हत्या के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस इस कांड का खुलासा नहीं कर सकी है। उधर इस घटना के विरोध में कोयला डिस्पैच भी 48 घंटे से बंद पड़ा है। एनटीपीसी के पदाधिकारियों के बीच दहशत का माहौल है।
हजारीबाग स्थित एनटीपीसी के दफ्तर में एनटीपीसी के पदाधिकारियों और कर्मियों ने कुमार गौरव की तस्वीर पर फूल- माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कुमार गौरव की पत्नी को एनटीपीसी में ही नौकरी देने और 50 करोड़ रूपये बतौर मुआवजा देने की मांग भी की है। .
एनटीपीसी के पदाधिकारियों ने कहा है कि इस घटना ने सभी को विचलित करने के साथ भय में डाल दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस कांड की सीबीआई जांच हो। साथ ही यह आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है।