रांची। बिरसा मुंडा कारागार में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस अधिकारी छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत पर सोमवार को रिम्स में भर्ती कराया गया है। जेल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया। उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी इमरजेंसी लाया गया। इसके बाद कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण राय की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ।
रांची में बड़े पैमाने पर हुए कथित तौर पर जमीन घोटाले के आरोपी छवि रंजन को पिछले साल मई महीने में में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
सोमवार को छवि रंजन ने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की थी। इसके बाद रिम्स में उनका इसीजी और ट्रोपोनिन टेस्ट (हार्ट अटैक की प्रारंभिक जांच) किया गया। ट्रोपोनिन टेस्ट निगेटिव आया है। वहीं, इसीजी भी सामान्य है। हालांकि एहतियातन होल्टर मॉनिटरिंग टेस्ट किया जा रहा है।