रांचीः रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने मंगलवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर डालसा के सचिव कमलेश बेहरा और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
दिवाकर पांडे ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के किचन का निरीक्षण किया और कैदियों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली. इसमें अनियमितता को देख कर जेल प्रशासन को उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जेल मैनुअल का अनुपालन करते हुए सभी कैदियों को खाना दिया जाना चाहिए.
प्रधान न्यायुक्त ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा अस्पताल का निरीक्षण किया और उपस्थित डॉक्टर और नर्स से बातचीत कर उन्हें आवश्यक निर्देश के साथ कहा कि कैदियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतें और पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध रखें.
इसके साथ ही उन्होंने जेल में महिला समेत सभी वार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही महिला वार्ड का भी निरीक्षण किए और जेल प्रशासन को ये निर्देश दिए कि महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याओं पर विशेष तौर पर ध्यान दिए जाएं.