खूंटीः झारखंड में खूंटी जिले के लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू रेलवे फाटक के पास पुलिस ने एक प्लास्टिक से बने झोपड़ी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. युवती के माथे पर गोली मारने के निशान पाए गए हैं, जिससे गोली आर-पार हो गई है. शव को जलाने की कोशिश की गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने सबूत मिटाने के इरादे से ऐसा किया.
आशंका इसकी भी है कि युवती के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया हो. हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा. फिलहाल पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों और आसूचना तंत्र की मदद से जांच कर रही है.
कर्रा थाना क्षेत्र का यह इलाका काफी सुनसान और जंगल से सटा है इस स्थान से आधे किलोमीटर के दायरे में कोई घर नहीं है. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी, लेकिन किसी ने भी युवती की पहचान नहीं की. इससे यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि मृतका स्थानीय नहीं, बल्कि बाहर की हो सकती है और हत्यारे इलाके से परिचित रहे हों.
आठ दिन पहले भी मिली थी एक युवती की अधजली लाश
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवती की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं.उल्लेखनीय है कि आठ अप्रैल को इसी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में भी एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया था. अब तक उस युवती की भी पहचान नहीं हो सकी है. लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है.