रांचीः देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी BIT MESRA में कंप्यूटर साइंस के छात्र निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव को रिकॉर्ड एक करोड़ 45 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है. संस्थान की स्थापना से अब तक का यह सबसे ऊंचा प्लेसमेंट है. रुब्रिक कंपनी ने उन्हें यह ऑफर दिया है.
विशाखापतनम के रहने वाले निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव 2021-25 बैच के कंप्यूटर इंजीनियर हैं. संस्थान के मुताबिक रूब्रिक नामक कंपनी यूएसए की है, जो क्लाउड सिक्यूरिटी पर काम करती है.
बीआईटी मेसरा में 2021-25 बैच के छात्रों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है. अब तक 190 से अधिक कंपनियां कैंपस में आ चुकी हैं, और लगभग 69 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिल चुकी है.
संस्थान के प्लेसमेंट विभाग के अनुसार, इस साल कई छात्रों को देश और विदेश की नामी कंपनियों से उच्च पैकेज के ऑफर मिले हैं.
निडूमोलू की मेहनत बनी सफलता की कुंजी
विशाखापत्तनम के रहने वाले निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए बताया कि उन्होंने मैथ्स, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और फुल स्टैक डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया. इसके अलावा, उन्होंने एनआईएमएल (Natural and Interpretable Machine Learning) को भी गहराई से सीखा। उनका कहना है कि भविष्य में वे इसी क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार और दोस्तों को दिया।
वे Artificial Intelligence Markup Language पर काम कर रहे हैं. इसी क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने की तमन्ना है.
बीआईटी प्रबंधन ने बताया कि निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव की एकेडमिक्स बहुत अच्छी रही है. उनका सीजीपीए हमेशा 9 के करीब रहा है. उनको माइक्रोसॉफ्ट से भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने रूब्रिक को चुना. इस कंपनी में 6 माह की इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार परफॉर्मेंस को देखकर कंपनी ने उन्हें 1.45 करोड़ का पैकेज ऑफर किया. खास बात है कि निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव की पोस्टिंग बेंगलुरु में ही मिली है.