लोहरदगाः लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में एक साठ साल की आदिवासी बुजुर्ग महिला और उनकी पोते की हत्या कर दी गई है.
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही घटना की जांच जारी है.
महिला का नाम बरिया उतांव और पोते का नाम रितेश उरांव हैं. रितेश, विनोद उरांव के पुत्र थे.
रितेश उरांव की हत्या गला और सिर के पीछे के भाग में तेज धारदार हथियार से वार कर की गयी है, जबकि बरिया उरांव की हत्या गला दबाकर की गयी है. दोनों का शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाया गया है.
शुक्रवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में गए तो वहां पर रितेश और बरिया उरांव का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना सदर थाना को दी.
मृतक बरिया उरांव के पुत्र बिनोद उरांव ने पुलिस को बताया कि हत्या के पीछे परिवारिक विवाद है. इसके साथ ही अपने जीजा पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.