Author: Fact File
धनबादः झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में मौजूदा यूरिया संकट के लिए केंद्र की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साधा है. धनबाद परिसदन में एक प्रेस कांफ्रेंस में कृषि मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार अपेक्षित मदद और विकास के मामले में झारखंड के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है. वे धनबाद में पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं. मंत्री ने कहा कि किसी भी मामले में केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में…
धनबादः धनबाद जिले के कुमारधुबी की कुमारी पूजा ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में उम्दा प्रदर्शन कर 12.50 लाख रुपए जीते है. केबीसी से जीते पैसे वे अपनी और बेटे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी. खेल के दौरान पूजा ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके मायके में बेटियों को पढ़ाने की प्रथा नहीं थी. क्योंकि लोग मानते थे कि लड़की पढ़-लिख जाएगी तो दहेज ज्यादा देना पड़ेगा. लेकिन उन्होंने इस धारणा को तोड़ते हुए अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया. उन्होंने कहा कि जीती हुई धनराशि से वह अपनी…
रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने गुमला से पार्टी की पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. इस बाबत पार्टी प्रमुख जयराम कुमार महतो के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दिया गया है. पार्टी ने यह कार्रवाई निशा भगत के द्वारा कुड़मी समुदाय के संबंध में दिए गए एक बयान को लेकर की गई है. गौरतलब है कि हाल ही में एक यूट्यूबर से बातचीत में निशा भगत के द्वारा कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग और आंदोलन को लेकर दी गई प्रतिक्रिया को पार्टी ने गंभीरता से…
रांची. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक जयराम कुमार महतो की तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. पिछले कई दिनों से लगातार सभा, रैली, बैठक, दौरे के कारण उन्हें हरारत महसूस हुई. डॉक्टरों की सलाह पर वे घर पर आराम कर रहे हैं. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. उनके कार्यकर्ता, समर्थक देखरेख में जुटे हैं. पिछले पंद्रह दिनों से लगातार कार्यक्रमों के चलते जयराम कुमार महतो ठीक से सो भी नहीं पाये हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है.…
धनबादः धनबाद के कतरास में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की खदान क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन धंसने के कारण दो बड़े हादसे हुए हैं. पहली घटना 4 नंबर खदान एरिया की है, जहां खनन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन के करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें कड़ी मशक्कत और रेस्क्यू के बाद तीन लोगों की लाथ निकाल ली गई है. बाकी की तलाश जारी है. शनिवार से एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक खनन करने वाली मां अम्बे…
रांचीः शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और निष्ठापूर्वक सेवाएँ देने वाले राज्य के 128 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षकों ने अपने नवाचारों, परिश्रम और समर्पण से राज्य के शैक्षिक परिदृश्य को नई दिशा देने का कार्य किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं और शिक्षक कुशल कुम्हार. बच्चों की कमजोरी को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ाना…
रांचीः झारखंड के गोड्डा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के मामले में सीबीआइ जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर की गई है. सूर्या की मां नीलमुनी मुर्मू और पत्नी सुशीला मुर्मू ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सुनियोजित तरीके से हत्या करने का लगाया आरोप लगाया है. इसके साथ ही हत्या के पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी है. प्रार्थी की ओर से दायर की गयी याचिका में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, गोड्डा एसपी, देवघर एसपी सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया गया…
रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट के द्वारा विस्थापन पुनर्वास आयोग की नियमावली प्रकिया को मंजूरी दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विस्थापितों और रैयतों की आंखों में धूल झोंकने के सिवा कुछ भी नहीं है. चंपाई सोरेन ने कहा, “झारखंड सरकार से कोई पूछे कि बिना किसी अधिकार, शक्ति व संसाधन का आयोग विस्थापितों का भला किस प्रकार करेगा. आयोग के पास विस्थापितों को राहत देने के लिए एक डिसमिल जमीन व एक रुपये देने का अधिकार नहीं है. ऐसे में आयोग के गठन से विस्थापितों के…
विस्थापन के खिलाफ रैयतों के हक अधिकार की लड़ाई में इसे जयराम की आक्रमकता कहिये, या लोगों को गोलबंद करने का माद्दा या फिर आउट सोर्सिंग कंपनी बीसीसीएल के अधिकारी मैनेजर ठेकेदार के कथित गठजोड़ को हिलाने का तरीका, पर सच यह है कि सड़क से सदन तक जयराम की आवाज कोयलांचल में बरसों बरस से विस्थापन के संघर्ष को धार देती है और यही तेवर उनके राजनीतिक विरोधियों को डराता भी है. जाहिर है हक, अधिकार की यह लड़ाई रफ्ता-रफ्ता असर भी दिखाती है. बुधवार की रात जब झारखंड का कोना- कोना करम परब के जश्न में डूबा था,…
जीएसटी राहत नहीं चुनावी स्टंट, सात सालों से जनता पर क्यों लगाये रखा ‘गब्बर सिंह टैक्स’- विनोद पांडेय
रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जीएसटी राहत ऐलान को चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा कि यह कदम जनता के हित में नहीं बल्कि भाजपा की मजबूरी है. यह कदम बिहार चुनाव के मद्देनजर उठाया गया. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह राहत वास्तव में जरूरी थी, तो पिछले सात वर्षों से जनता पर जीएसटी तथाकथित ‘गब्बर सिंह टैक्स’ क्यों थोपा गया? विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि वर्षों तक दाल-चावल, बच्चों की कॉपी-किताब, दवाइयों और कृषि उपकरणों तक पर टैक्स वसूलने का हिसाब कौन देगा. जब…
News
- राजनीति
- सामाज / साहित्य
- युवा जिंदगी
- भारत
- नजरिया
About US
Important Links
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Terms & Conditions
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from Fact Files
2025 Fact File, Site Developed & Designed by Midhaxa Innovations
- Home
- Contact Us