Author: Fact File
रांचीः रघुवर दास सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की बेंच ने सुनवाई के बाद याचिका निष्पादित करते हुए बंद करने का आदेश दिया. इसके साथ ही खंडपीठ ने कहा कि यह जनहित का मामला प्रतीत नहीं होता है. एसीबी पहले से ही मामले की जांच कर रही है. 2020 में पंकज यादव ने यह याचिका दायर की थी. इसमें रघुवर दास सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह, डॉ नीरा यादव, लुइस मरांडी…
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया है कि ट्रस्ट ने धारर्मिक पर्यटन के क्षेत्र में खासी सफलता के बीच पिछवले पांच वर्षों में सरकार को लगभग 400 करोड़ का टैक्स चुकाया है. उन्होंने बताया कि यह राशि पांच फरवरी 2020 से पांच फरवरी 2025 के बीच चुकायी गई है. इसमें से 270 करोड़ रुपये माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जबकि शेष 130 करोड़ रुपये अन्य निभिन्न टैक्स कैटेगरी के तहत भुगतान किए गए. अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है, जिससे यह एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र बन गया…
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत 39 नेताओं को राहत दी है. कोर्ट ने पिछले साल 23 अगस्त को रांची में बीजेपी की युवा आक्रोश रैली के दौरान पुलिस के साथ कथित तौर पर झड़प और हंगामे से जुड़े एक मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का आदेश दिया है. मरांडी के अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद वीडी राम, प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव समेत 39 नेताओं को यह राहत मिली है. प्रार्थियों…
पटनाः बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है. बीजेपी, जदयू और आरजेडी की मजबूत राजनीतिक हैसियत के बीच कांग्रेस अपनी जमीनी पैठ बढ़ाने की कवायद में जुटी है. इसी सिलिसिले में 16 मार्च से शुरू हुई कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा शुरू हुई है. इस यात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं. जाहिर तौर पर सबकी निगाहें इस यात्रा पर टिकी है. इसकी शुरुआत चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू यह यात्रा 20 जिलों से गुजरेगी. यात्रा का समापन समापन 14 अप्रैल को पटना में होगा.…
गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले 67 प्रतिबंधित संगठनों की नवीनतम सूची जारी की है. इस सूची में 45 संगठनों को आतंकवादी संगठन के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 22 संगठनों को गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत इन संगठनों को आतंकवादी या गैरकानूनी घोषित किया है. गृह मंत्रालय समय-समय पर इस सूची को अपडेट करता रहता है ताकि उभरते खतरों से निपटा जा सके और देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। इन प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों में…
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि विपक्ष फर्जी मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर बहस चाहता है, लेकिन क्या सरकार इसके लिए तैयार है? चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को संसद का बजट सत्र की कार्यवाही पुनः शुरू हो रही है. राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता ओ ब्रायन ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह मुद्दा “लोकतंत्र का मूल है.” उन्होंने अपने 12 मार्च के पोस्ट को भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने फर्जी वोटर आईडी के विषय पर अगले सप्ताह (नियम 176 के तहत) चर्चा…
रांचीः झारखंड में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में होली के दिन हुई हिंसा के मामले में प्रशासन कार्रवाई को लेकर उपद्रवियों को बचाने और पीड़ित पक्ष को ही घसीटने में जुटा है. गौरतलब है कि घोड़थंबा में होली के दिन दंडाधिकारी के तौर पर मौजूद सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कम से कम 80 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात शामिल हैं. प्राथमिकी में एक पक्ष के 39 लोगों के नाम हैं, तो दूसरे पक्ष के लोगों की संख्या 41 है.…
रामगढ़ः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने पैतृक गांव नेमरा में बाहा पर्व मनाया. नेमरा पहुंचने पर हेमंत सोरेन और परिवार के सदस्यों का गांव वालों तथा परिजनों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी ढोल भी बजाया. हेमंत सोरेन ने सरना पूजा स्थल ‘जाहेरथान’ में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की. इससे पहले उन्होंने पारंपरिक वस्त्र धारण किए और ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पैदल करीब एक किलोमीटर चलकर सरना स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने संथाली परंपरा के अनुसार जाहेरथान में पूजा की. पारंपरिक वेशभूषा में हेमंत…
इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईएससी) के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 200 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह पिछले वर्ष के 193 बिलियन डॉलर की तुलना में 3.63% की वृद्धि है. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत इस क्षेत्र में सबसे आगे रहा, जिसका योगदान 131.1 बिलियन डॉलर (65.55%) रहा. पश्चिम भारत ने 34.1 बिलियन डॉलर (17.05%), उत्तर भारत ने 30.78 बिलियन डॉलर (15.39%), और पूर्वी भारत ने 4.02 बिलियन डॉलर (2.01%) का योगदान दिया. भारत की आईटी इंडस्ट्री की इस सफलता का मुख्य कारण…
15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हॉकी झारखंड ने रोमांचक मुकाबले में गत विजेता हॉकी हरियाणा को 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. निर्धारित समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में झारखंड ने जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच रहा कड़ा मुकाबला हरियाणा के पंचकूला में खेले गए इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हॉकी हरियाणा ने शुरुआती मिनटों में गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन हॉकी झारखंड ने भी कई अच्छे मूव बनाए. तीसरे क्वार्टर में मैच में…
News
- राजनीति
- सामाज / साहित्य
- युवा जिंदगी
- भारत
- नजरिया
About US
Important Links
- Privacy Policy
- Disclaimer
- Terms & Conditions
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from Fact Files
2025 Fact File, Site Developed & Designed by Midhaxa Innovations
- Home
- Contact Us