रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण में संलिप्त है.
उन्होंने कहा है कि हाल ही में रामगढ़ के एक युवक आफताब अंसारी की मौत पर हौवा खड़े करते हुए कर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उसके परिजन को 3 लाख रुपए की मुआवजा राशि घोषित की. जबकि मंगलवार को बाबा बैजनाथ की पूजा कर लौट रहे कावंरियों की दुर्घटना में मौत होने पर यह सरकार मात्र एक लाख रुपए मुआवजा की घोषणा करती है. इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार की नजरों में एक कांवरिया का कितना महत्व है
मरांडी ने यह भी कहा कि आफताब अंसारी कथित तौर पर बलात्कार का आरोपी था. उसकी मौत पर स्वास्थ्य मंत्री जिसे मॉब लिंचिंग बता रहे थे उन्हीं के विभाग ने पोस्टमार्टम में मौत की वजह पानी में डूबने से बताया है. इसके बावजूद इसके मंत्री जी वोट बैंक के लिए सब कुछ ताख पर रखते हुए तीन लाख मुआवजा की घोषणा की.