कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर एक बार फिर भाजपा और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए ‘‘चुनाव चोरी’’ करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा.
राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत से पहले आयोजित सभा में यह दावा भी किया कि अब सबको पता चल गया है कि पूरे देश में ‘‘वोट की चोरी’’ की जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है.
इस यात्रा में 16 दिन में 20 से अधिक जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. नेताओं ने कहा है कि यात्रा में बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) के मुद्दे को भी उठाया जाएगा.
राहुल गांधी इस यात्रा में विभिन्न जगहों पर पदयात्रा भी करेंगे. सासाराम की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए.
राहुल के आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का फिर से हवाला दिया और दावा किया कि सारे नए मतदाताओं के वोट भाजपा को मिले.
राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी एकत्र की गई.
उन्होंने दावा किया कि एसआईआर के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़कर और नाम हटाकर ‘‘चुनाव की चोरी’’ करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. जहां भी वोट की चोरी हो रही है, वहां हम यह चोरी पकड़कर जनता को बताएंगे.’’

मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये बहुत खतरनाक हैं. आप लोग जब तक गद्दी से नहीं हटाते हैं, तब तक आपका वोट, आपकी आजादी और संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा. इसलिए भाजपा को गद्दी से हटा दो. बिहार यह काम कर सकता है.’
खरगे ने सासाराम में कहा कि यह भूमि राम बाबू जगजीवन राम की कर्मभूमि रही है, जहां से वे भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे और मीरा कुमार दो बार सांसद बनीं- ये सब कांग्रेस की देन है.
अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘कांग्रेस सबको समान दृष्टि से जोड़ती है और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ रही है. हम लोग सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं. वोट की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. ये वोट काट-काटकर अपनी हुकूमत चलाना चाहते हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसलिए सभी मजबूती के साथ गठबंधन के लोगों के साथ रहिए. ये सरकार जरूर बदलेगी. इनका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. आपके सहयोग से बिहार में भी सरकार बदलेगी.’
तेजस्वी भी तल्ख
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग बिहारियों को ‘चूना’ लगाना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू होने से पहले हुई सभा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लोहिया और लालू कहते रहे हैं कि वोट का राज मतलब, छोट का राज. हमारे संविधान में बाबा साहब आंबेडकर ने सबको एक वोट देने का समान अधिकार और ताकत दी है. चाहे वह कोई ताकतवर व्यक्ति हो या फिर ग़रीब आदमी हो.’
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘कई जीवित लोगों का नाम काट दिया गया और बताया गया कि वो मृत हैं. राघोपुर विधानसभा से हम चुनकर आते हैं और यहां कई लोगों को मृत बता दिया गया है, हालांकि वह लोग जीवित हैं.’
एसआईआर के खिलाफ : लालू यादव
गौरतलब है कि इस यात्रा की शुरुआत से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ये एसआईआर के खिलाफ लड़ाई है.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘हम एसआईआर के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये संभव होने नहीं देंगे. तेजस्वी और राहुल गांधी यात्रा पर जा रहे हैं. इस समय देश में बहुत बुरा हाल है.’
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, ‘चोरों को हटाइए, भाजपा को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए.’