साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार को गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए. नाव पर 32 लोग सवार थे.
यह घटना गंगा नदी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर गदाईदियारा इलाके की है. नाव पर सवार 32 लोगों में से 28 तैरकर बाहर निकल आए.
साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक “नाव पर 32 लोग सवार थे. 28 लोगों को बचा लिया गया है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लापता हैं.”
उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए 28 गोताखोरों को तैनात किया गया है. हेमंत सती ने आगे कहा, “हमने लापता लोगों के बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तैनाती के लिए भी अनुरोध भेजा है.”
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र से सुबह में चूहे पकड़ने के मकसद से निकले थे. दरअसल, बारिश के मौसम में जब बिलों में पानी भर जाता है तो चूहे बाहर निकलते हैं और इसी मौके पर गांव के 17 युवक गंगा पार दियारा इलाके में पहुंचे थे.
सुबह वे महाराजपुर घाट से नाव में सवार हुए और दियारा क्षेत्र पहुंचे, लेकिन लौटते समय नाव में आसपास के अन्य ग्रामीण भी सवार हो गए, जिससे क्षमता से अधिक भार और गंगा के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई.