15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हॉकी झारखंड ने रोमांचक मुकाबले में गत विजेता हॉकी हरियाणा को 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. निर्धारित समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में झारखंड ने जीत दर्ज की.
दोनों टीमों के बीच रहा कड़ा मुकाबला
हरियाणा के पंचकूला में खेले गए इस मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हॉकी हरियाणा ने शुरुआती मिनटों में गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन हॉकी झारखंड ने भी कई अच्छे मूव बनाए. तीसरे क्वार्टर में मैच में रोमांच बढ़ा और दोनों टीमों ने गोल किए. 42वें मिनट में हॉकी हरियाणा को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान रानी ने शानदार शॉट के जरिए गोल में बदल दिया. हालांकि, महज दो मिनट बाद हॉकी झारखंड ने जवाबी हमला किया और प्रमोदनी लकड़ा ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाने में कोई चूक नहीं की. उन्होंने शानदार फील्ड गोल दागा.
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने विजयी गोल के लिए आक्रामक खेल दिखाया. 51वें मिनट में हरियाणा की रानी को डी के अंदर बेहतरीन मौका मिला, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया. निर्धारित समय में कोई भी टीम विजयी गोल नहीं कर सकी, जिससे मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा. पेनल्टी शूटआउट में हॉकी झारखंड ने 4-3 से जीत दर्ज की.
झारखंड की ओर से रजनी केरकेट्टा, निराली कुजूर, बिनिमा धन और कप्तान अलेबला रानी टोप्पो ने अपने प्रयासों को गोल में बदला. हरियाणा के लिए पिंकी, अन्नू और मनीषा ने शूटआउट में गोल किए, लेकिन झारखंड की गोलकीपर अंजलि भिंजिया ने दो अहम बचाव किए और अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हॉकी मिजोरम ने हॉकी महाराष्ट्र को 2-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस खिताब के लिए झारखंड की टीम को बधाई देने के साथ चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दूसरी टीमों का भी उत्साह बढ़ाया है.