रांचीः झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ. सदन के पहले दिन वित्तीय मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 4 हजार 296 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें याद किया.
शोक प्रकाश में सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता और प्रमुख शख्सियतों याद करते हुए को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने सदन में शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु की मूर्ति लगाने का भी आग्रह किया.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक जयराम कुमार ने शिबू सोरेन के साथ कॉमरेज एके राय, बिनोद बिहारी महतो, शक्तिनाथ महतो की प्रतिमा पारसनाथ पर्वत पर स्थापित करने की मांग की.
इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गयी. 28 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कुल चार कार्य दिवस होंगे.