चाईबासा- झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों को माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जमीन में छिपाए गए करीब 35 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं.
पुलिस का दावा है कि माओवादी बारूदी सुरंगें बिछाने और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने कराईकेला के जंगल में नकदी छिपाई है, जिसे नक्सली गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना था। इसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
तलाशी के दौरान जमीन में दबाए गए स्टील के डिब्बे मिले, जिनमें 35 गड्डी रुपए प्लास्टिक और कागज में लपेटकर छिपाए गए थे.
पुलिस ने सतर्कता के साथ इन डिब्बों को निकाला और थाने लाया. रुपये की गिनती के लिए बैंककर्मियों की मनदद ली गई. यह राशि करीब 35 लाख रुपये है.