रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब लड़कियों का भी नमांकन होगा. साथ ही नेतरहाट की तर्ज पर राज्य में और तीन विद्यालय खुलेंगे.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक समारोह में राज्य में 33 नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, 909 सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) और 33 प्रयोगशाला सहायकों में कुछ को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय अब सीबीएसई से संबद्ध है और यहां विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. इसके पीछे सरकार की यही कोशिश है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे किसी भी मामले में निजी विद्यालयों के छात्रों से से पीछे नहीं रहें.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी कोशिश शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार लगातार कर रही है. झारखंड विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े, इसमें राज्य के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. आप चाहे किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों, अपने-अपने क्षेत्र में अहम योगदान कर राज्य को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. सामूहिक प्रयासों से ही झारखंड एक अग्रणी और मजबूत राज्य बनेगा.”
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना और झारखंड ई- शिक्षा महोत्सव 2025 का भी शुभारंभ किया.