रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि झारखंड में गठबंधन की सरकार एकजुट है. और कहीं किसी के बीच मतभेद नहीं है. सरकार पूरे पांच साल मजबूती से चलेगी.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कशव महतो कमलेश ने कहा है कि गठबंधन की सरकार को लेकर सोशल मीडिया में लगातार भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं. इन खबरों को बीजेपी हवा दे रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संवाद के अलग-अलग माध्यमों से भ्रामक खबरें फैला रही है. जबकि हकीकत कुछ और है.
उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की समस्या का हल करने के लिए वे बेंच या चौकी पर बैठी थीं. लेकिन लेकिन खबर यह आयी कि वह मंत्री बनकर धरने पर बैठ गयी. लगातार भ्रामक न्यूज चलाया जा रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्च सिटी को लेकर पार्टी विधायक दल के नेता राजेश कच्छप ने सीओ के टेबल पर कागज रखा था. उन्होंने विस्थापित मुद्दे पर बात की तो उस खबर को भी अलग तरीके से प्रकाशित की गई. सरकार में किसी से नाराजगी का सवाल ही नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का अस्पतालों के भ्रमण को लेकर उचे विवाद का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे अस्पताल में भर्ती अपने परिचितों को देखने के लिए गए थे.
वह किसी अस्पताल का निरीक्षण करने नहीं गए थे. किसी डॉक्टर-स्टाफ से बात नहीं की और ना ही कोई निर्देश दिया. लेकिन खबरें भ्रामक बना दी गयी.