भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा है कि पार्टी 24 मार्च को विधानसभा मार्च करेगी. इसमें पूरे राज्य से हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे. साथ ही पार्टी के महासचिव डी राजा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
महेंद्र पाठक रांची स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. साथ में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जैनेंद्र कुमार भंते, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक उपस्थित थे.
नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल पूर्व चुनावी वादे में कहा था हमारी सरकार बनेगी तो भूमि बैंक को रद्द करेंगे, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, विस्थापन आयोग का गठन करेंगे, स्थानीय नीती नियोजन नीति बनाएंगे, लेकिन 5 साल सरकार चलाने के बाद भी जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं किए गए.
इसीलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने सभी जन संगठनों के साथ 24 मार्च 2025 को झारखंड विधानसभा घेराव करेगी. इस आंदोलन के जरिए विस्थापन आयोग के गठन करने, विस्थापन नीति और स्थानीय नीति बनाने झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान राशि देने 60 वर्ष उम्र के किसानों के ₹10000 मासिक पेंशन देने असंगठित मजदूरों को 26 हजार रुपए न्यूनतम मजदूर निर्धारित करने अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन पर जोर दिया जाएगा. पार्टी ने रांची में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की भी मांग की है.
कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया है कि पुरानी विधानसभा के समक्ष शहीद मैदान से 12 बजे दिन में जुलूस निकाला जाएगा. यह जुलूस बाद में एक सभा में तब्दील हो जाएगी.