रांचीः झारखंड विधानसभा का (मानसून) पूरक सत्र अब 22 अगस्त से 28 अगस्त तक होगा. विधानसभा सचिवालय ने इस बाबत सदन के कार्यवाही की सूची जारी कर दी है.
इसमें बताया गया कि पहले दिन, 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा. इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन को स्थगित कर दिया जायेगा.
23 अगस्त और 24 अगस्त को क्रमश: शनिवार और रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सदन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी.
इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधित विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण होगा.
गौरतलब है कि षष्ठम झारखंड विधानसभा का पहला मानसून सत्र पिछले तीन अगस्त से शुरू हुआ था. लेकिन यह एक दिन चल पाया. 4 अगस्त को कार्यवाही का दूसरा दिन था. लेकिन चार अगस्सत को ही दिल्ली से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का दुखद समाचार आ गया.
लिहाजा, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने गुरुजी के निधन पर शोक जताते हुए सभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.