रांची : मांडर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और राज्य की कॉषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 12वीं बोर्ड कॉमर्स की परीक्षा में पूरे राज्य में छठा स्थान लाने वाली रेखा तिर्की को सम्मानित करते हुए उनकी मां के नाम एक लाख रुपये का चेक दिया है. मंत्री ने रेखी की आगे की पढ़ाई के लिए यह मदद की है.
रविवार को मंत्री मांडर के मेसाल स्थित महादेव उरांव आवास पर पहुंच कर रेखा को सम्मानित किया. और भविष्य में पढ़ाई को लेकर बातचीत की. इसमौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रेखा तिर्की की मां सीता उरांव के नाम एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया है.
मंत्री ने कहा है कि यह राशि रेखा की उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधा को दूर करने में मददगार साबित होगी. मंत्री को अपने आवास और परिवार के बीच पाकर महादेव उरांव का परिवार काफी खुश दिखा. रेखा के मां- पिता दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. रेखा भविष्य में अकाउंट्स ऑनर्स की शिक्षा ग्रहण करना चाहती है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने एक्स पर कहा ”कड़ी मेहनत , अनुशासन और लक्ष्य को पाने के प्रति समर्पण ही सफलता के मूल मंत्र हैं. मांडर की बेटी रेखा तिर्की ने 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स विषय में राज्यभर में छठा स्थान हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है . झारखंड के आदिवासी समाज को अपनी इस बेटी पर गर्व है. माता-पिता ने दिहाड़ी मजदूरी कर रेखा के सपनों को साकार करने में अभिभावक की भूमिका निभाई . मैंने रेखा के परिवार को 1 लाख रुपए का चेक , करियर काउंसलिंग में सहयोग और उच्च शिक्षा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है . रेखा को एक बड़ा अफसर बनते देखना चाहती हूँ.”