गोड्डाः राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने रविवार को गोड्डा में सूर्या हांसदा के परिजनों से मुलाकात कर एनकाउंटर के मामले में जानकारी ली. आयोग के सदस्यों ने एनकाउंटर स्थल बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी रहरबड़िया पहाड़ पहुंचकर भी छानबीन की.
इस दौरान गोड्डा के पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी, महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, बोआरीजोर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान के अलावा सूर्या की मां नीलमणि मुर्मू भी मौजूद रहे.
आशा लकड़ा ने बताया है कि जिले के एसपी और डीसी संग भी आयोग की बैठक हुई है. बैठक में अधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है.
आयोग ने सूर्या हांसदा पर दर्ज मामले और अनुसंधान से लेकर दाखिल चार्जशीट की जानकारी भी मांगी है.
छानबीन के बाद आशा लकड़ा ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी हम एक-एक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. टीम के सदस्यों ने सूर्य नारायण हांसदा के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली है. आयोग की जो संवैधानिक ताकत है उसका सही उपयोग किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि 10-11 अगस्त की दरमियानी रात पुलिस एनकाउंटर में सूर्य नारायण हांसदा की मौत हो गई थी.
इस एनकाउंटर की सीबीआइ जांच की मांग जोर पकड़ती रही है.
इसी मामले में भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से NSTC को आवेदन देकर मामले की जांच का आग्रह किया था.