खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़की-उलिहातु पथ पर रुमचू गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों युवक शनिवार रात गुनतूरा में मेला देखने के बाद घर लौट रहे थे.
मृतकों की पहचान 20 वर्षीय बिरसा मुंडा और 19 वर्षीय सुखलाल लोहार के रूप में हुई है. दोनों युवक हूंठ गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे जब दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक रुमचू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे में सुखलाल लोहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बिरसा मुंडा को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान बिरसा की भी मौत हो गई.
अड़की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
खूंटी- सिमडेगा पथ पर
एक अन्य घटना में मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर कुंजला बाजार के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसका दाहिना पैर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और एक हिस्सा कटकर अलग हो गया.
घायल युवक ने अपना नाम अल्बर्ट रोहित एक्का तथा पता तोरपा बताया है. घायल अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता से खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी और अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
एंबुलेंस चालक ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी भीड़ थी, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि घायल को एम्बुलेंस में चढ़ाने कोई सामने नहीं आया. सभी लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.