एक स्टैंडअप एक्ट के कारण जारी विवाद में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अग्रिम ज़मानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई है.
क़ानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार, कुणाल कामरा ने दावा किया कि वो तमिलनाडु के विल्लुपुरम शहर के स्थायी निवासी हैं. इस कारण मामला मद्रास हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है.
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए एक टिप्पणी में उन्हें ग़द्दार कहा था.
मामले पर बीबीसी मराठी के ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. हम व्यंग्य समझते हैं. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. यह किसी के ख़िलाफ़ बोलने की ‘सुपारी’ लेने जैसा है.”
विवाद बढ़ने पर कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था.