प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना एयरपोर्ट पर आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, क्रिकेट का नया सितारा वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाक़ात की है.
आईपीएल के 18वें सीज़न के एक मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शानदार शतक बनाया था जो कि आईपीएल में किसी भारतीय क्रिकेटर का सबसे तेज़ शतक है.
14 वर्षीय वैभव ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिसके बाद उनकी चर्चा तेज़ हो गई. टी20 में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर में शुमार हो गए हैं.
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था.
वैभव से मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा,
“पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाक़ात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है.”
साथ ही पीएम मोदी ने वैभव को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मुलाकात के दौरान वैभव ने पीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं.