रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव स्थित बंद खदान में नहाने के लिए उतरे नामकुम के एक युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम सुबह से मशक्कत कर रही है.
नामकुम तेतरी टोली निवासी 18 वर्षीय समीर कुमार अपने दो दोस्तों के साथ पानी से लबालब भरे इस खदान में नहा रहा था. नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया.
यह घटना रविवार शाम की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस खदान के पास पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से से शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसके बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों एवं एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से शव नहीं निकाला जा सका. सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. लेकिन अब तक डूबे युवक का पता नहीं चला है.
गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में झारखंड की अलग- अलग खदान, नदियों, प्रमुख जलप्रपात, तालाब, झरने और डोभा में डूबने से कम से कम 80 लोगों की मौत हुई है.