रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि तफ्तीश में पता चला है कि गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर कोयला कारोबारी से रंगदारी मांगी जा रही थी. यह घटना उसी की कड़ी है. हाल ही में रायपुर जेल से रांची लाने के दौरान पलामू में गैंगस्टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है.
पिछले सात मार्च को रांची स्थित बरियातू पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े फायरिंग की घटना की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान एक यामाहा बाइक का नंबर हासिल किया, जिससे बिपिन मिश्रा की रेकी की जा रही थी. मिश्रा अपने अपार्टमेंट से ऑफिस जाने के लिए निकले थे, तभी उनपर गोलियां चली थीं.
ऑस्ट्रेलिया मेड पिस्टल बरामद
यामाहा के मालिक करण उरांव को पुलिस ने पहले पकड़ा. फिर उसनें इस घटना में शामिल अपराधियों की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने छह अपराधियों को दबोचा. जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें प्रेमप्रकाश पांडेय (पतरातू रामगढ़), रहमान अंसारी (ललपनिया बोकारो), करण उरांव (बड़कागांव हजारीबाग) अविनाश कुमार ठाकुर (सिमरी, बक्सर), शोभित सिंह (सिमरी, बक्सर) और विशाल मुंडा (ओरमांझी, रांची) शामिल है. ये अपराधी पूर्व में भी कई गैंग से जुड़े रहे हैं.
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से ऑस्ट्रेलिया मेड दो लोडेड पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल, एक 7.62 एमएम पिस्टल, 6 मैगजीन और 20 जिंदा गोली बरामद की है. पिस्टल बक्सर से मंगाये गये थे. प्रेमप्रकाश पांडेय हाल ही में रामगढ़ जेल से बाहर आया है.
गिरफ्तारी के दौरान भागने में घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार कर लाने के दौरपान प्रेमप्रकाश पांडेय और रहमान अंसारी चलती पुलिस जीप से कूदकर भागने की कोशिशों में नाले में गिर गए थे. दोनों को चोटें लगी है और उन्हें इलाज के लिए रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कोयला क्षेत्र में रंगदारी और गैंगवार से जुड़े कई मामले की अहम जानकारी दी है.