पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप गुरुवार को महुआ पहुंचे, तो राजनीतिक गलियारे में चर्चा छिड़ गई.
महुआ पहुंचने पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से तेजप्रताप का स्वागत किया. महुआ पहुंचने परपानापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा की और लोगों से मिलने- जुलने क्षेत्र भ्रमण पर निकल गए.
तेजप्रताप इन दिनों पीली टोपी पहने दिख रहे हैं. इससे पहले वे हरी टोपी पहनते थे. पिछले दिनों कथित तौर पर उनके प्रेम संबंध को लेकर उपजे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को पार्टी से बाहर कर दिया है.
हाल ही में तेजप्रताप ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि टीम तेजप्रताप के अन्य लोगों को भी चुनाव में उतारेंगे.
इससे पहले उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का भी संकेत दिया है. अभी वे समस्तीपुर में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.