बहरागोड़ाः पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में बांसतला रेलवे स्टेशन के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे हुई जब दस हाथियों का एक समूह रेल लाइन पार कर रहा था.
बताया जाता है कि यह दुर्घटना जन शताब्दी एक्सप्रेस से हाथियों की टक्कर से हुई. यह जगह पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल सीमा से लगती है.
घटना स्थल पर वन विभाग और रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. जेसीबी की मदद से हाथियों का शव रेलवे ट्रैक से हटाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि कई दिनों से हाथियों का झुंड बांसतोला के आसपास जंगल में विचरण कर रहा था. इस बात से वन विभाग ने रेलवे को अवगत कराया था.
शुक्रवार की रात उस इलाके में वन विभाग के साथ ग्रामीण मिलकर हाथियों के झुंड को मशाल जलाकर खदेड़ रहे थे. इसी दौरान कम से कम दस हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर जंगल की ओर जाने लगा, तभी ट्रेन की चपेट में तीन हाथी आ गये. इस हादसे के बाद भी कई हाथी रेलवे ट्रैक के पास जमे रहे.