लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी कोल साइडिंग के पास अपराधियों ने दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के लिए एक हाइवा में आग लगा दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बुधवार की देर रात आधे दर्जन अपराधी टोरी कोल साइडिंग के पास पहुंचे थे. कोयला गिराने के बाद साइडिंग से थोड़ी दूर खड़े एक हाइवा को रोककर उन्होंने आग लगा दी. घटना के बाद अपराधियों ने गोलीबारी भी की और मौके से फरार हो गए.
तीन दिन पहले भी अपराधियों ने बरियातू थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे साइडिंग के पास एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया था.
अनुमान लगाया जा रहा है कि कोयला के धंधे से जुड़े कारोबारी, ट्रांसपोर्टर से रंगदारी वसूलने के इरादे से अपराधी दहशत फैलाने में जुटे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.