रांचीः राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास से पुलिस ने पांच ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स बापू वाटिका के पास ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में थे.
डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि यह सूचना मिली थी कि मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास कुछ ड्रग्स पैडलर्स एक्टिव हैं. सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृव में एक टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए भेजा गया.
पुलिस की टीम ने पांच लड़कों को पकड़ा. उनकी जमा तलाशी लेने पर करीब 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार पैडलर्स के पास से 60 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं.
पूछताछ करने पर उनके द्वारा ब्राउन शुगर के धंधे में शामिल रहने की बात को स्वीकार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में लालपुर थाना कांड सं0-198/2025, दिनांक-15.07.2025. धारा-21(a)/22/29 NDPS Act 1985 के तहत् दर्ज किया गया है.
पुलिस ने जिन पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुजीत कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह, संजीव कुमार सिंह, विकास कुमार उर्फ विक्की, अभिषेक सिंह, श्रवण गोप शामिल हैं.
डीआईजी सह एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांच ड्रग्स पैडलर्स में से तीन का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. ये लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.