खूंटीः पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्मभूषण से सम्मानित वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को मंगलवार को रांची स्थित भगवान महावीर मणिपाल (पूर्व मेडिका) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनकी देखरेख में लगे डॉ निर्मल सिंह ने जानकारी दी कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर रूटीन जांच के लिए रांची लाया गया, जहां चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भर्ती कर लिया गया. उन्हें सांस में तकलीफ है.
कड़िया मुंडा का इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय मिश्रा की देखरेख में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली एम्स में डॉ माधव की देखरेख में जो उपचार की प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसी आधार पर उनका इलाज फिलहाल मेडिका अस्पताल में किया जा रहा है.
डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन एहतियातन दो दिनों के लिए अस्पताल में रखकर सभी आवश्यक जांच की जा रही है.
चिकित्सकों का कहना है कि कड़िया मुंडा को फिलहाल विशेष देखरेख की जरूरत है. उनके समर्थक और शुभचिंतक शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. स्वास्थ्य को लेकर समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच चिंता का माहौल है।
गौरतलब है कि सोमवार को अचानक बीपी बढ़ जाने की वजह से उन्हें असहज महसूस होने लगा था.
सिविल सार्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरको सिंह तुरंत चांडीडीह स्थित उनके आवास पहुंचे और उनका प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की थी.
इधर, स्थानीय केएस गंगा अस्पताल के चिकित्सक डॉ अंजीव नयन भी बुलावे पर चांडीडीह पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कड़िया मुंडा का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया.
मंगलवार को उन्हें रांची लाया गया, जहां चिकित्सकों की सलाह में उन्हें भर्ती कराया गया.
88 साल के कड़िया मुंडा सरल, सहज, सादा जीवन जीवन जीने के लिए और जमीन से जुड़े एक लोकप्रिय नेता के तौर पर उन्होंने हासिल की है. वे खूंटी से आठ बार सांसद रहे हैं. आदिवासियों के बीच भी वे सम्मानित नेता रहे हैं.