रांची: रांची से अपहृत स्कूली छात्रा को रामगढ़ के कुजू से लेकर पुलिस वापस लौट आई है. बुधवार की सुबह बुधवार की सुबह छात्रा को स्कूल जाते समय सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अगवा कर लिया गया था. पुलिस की दबिश में अपहरणकर्ता रामगढ़ के कुज्जू में बच्ची को सड़क पर फेंक कर भाग गए.
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने मीडिया को बताया है कि बच्ची का अपहरण किन वजहों से की गई और इस घटना को अंजाम देने में कौन लोग शामिल थे, उस बारे में तफ्तीश जारी है. साथ ही पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरप्तारी के लिए संभावित ठिकानों को खंगालने में जुटी है.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राज्य के 10 जिलों में अलर्ट मैसेज भेजा. जिसके बाद 90 से अधिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. नतीजतन अपराधी बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए.
गौरतलब है कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हर दिन की तरह बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. जैसे ही वह सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, तभी एक कार में सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे खींचकर अगवा कर लिया.
रांची पुलिस की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने मांडू और कुजू के बीच तेज रफ्तार से जाती एक कार को देख उसका पीछा किया. इससे अपरहणकर्ता दबाव में आ गए. भीड़- भाड़ वाले इलाके में कार की गति धीमी होने पर बच्ची को सड़क पर फेंक कर अपहरणकर्ता फरार हो गए.