रांचीः रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस वर्ष झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ध्वजारोहण करेंगे.
राज्य सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है. परंपरा के अनुसार हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल उपराजधानी दुमका में और मुख्यमंत्री मोरहाबादी में ध्वजारोहण करते हैं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध कार्यक्रमों में जुटे हैं. लिहाजा वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे.
राजभवन के द्वारा जारी बयान के मुताबिक राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में राज भवन में प्रति वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले ‘At Home कार्यक्रम’ को इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है.