रांचीः 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण करने के साथ राजकीय समारोह को संबोधित किया. राज्यपाल ने लोगों से सशक्त और समृद्ध झारखंड के निर्माण का संकल्प लेने का भी आह्वान किया.
इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सहारनीय सेवा के लिए पुलिस के पदाधिकारियों तथा अर्धसैनिक बल के जवानों को वीरता एवं सेवा पदक प्रदान किया.
राज्यपाल ने अपने संबोधन की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें याद करते हुए की.
राज्यपाल ने ग्राम स्वराज को सशक्त बनाने हेतु राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए कहा कि 2500 ग्राम पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र स्थापित करने की योजना सरकार ने बनाई है. इन केंद्रों में पुस्तकालय कंप्यूटर, इंटरनेट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस वित्तीय वर्ष में 1000 ग्राम पंचायत को प्रति पंचायत 4.2 लाख रुपए की दर से राशि उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को रोकने के लिए और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं. अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं 17 नक्सली मारे गए हैं और 10 आत्मसमर्पण किए हैं.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसानों की आय में वृद्धि और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मत्स्य उत्पादन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए राज्य मत्स्य मित्र एवं मत्स्य बीज उत्पादकों के माध्यम से लगभग 1275 करोड़ मत्स्य बीज के उत्पादन की ओर अग्रसर है. वर्ष 2024-25 में राज्य में 3.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक मछली का उत्पादन हुआ है.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में किसी भी नागरिक की मृत्यु भूख से ना हो इसके लिए हमारी सरकार सजेस्ट है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य के 2.6 करोड़ लाखों को मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पीवीटीजी डाकिया योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 75000 लाभुक परिवारों को 35 किलो का चावल प्रति परिवार प्रतिमाह उनके घर तक बंद पैकेट में निशुल्क पहुंचाया जा रहा है.