चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस चार एसएलआर राइफल और 527 कारतूस, नौ मैगजीन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.
डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा और एसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को में बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 13 अगस्त को मुठभेड़ में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के एरिया कमांडर अरूण उर्फ वरूण उर्फ निलेश मदकम के मारे जाने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से लूटे गए पुलिस के 4 एसएलआर राइफल, भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की.