रामगढ़ः देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को स्मृति शेष-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के “संस्कार भोज” में सम्मिलित होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव रामगढ़ जिले में नेमरा पहुंचे. उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी नेमरा श्रद्धांजलि देने आए थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की.
रक्षा मंत्री ने कहा, “दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मेरी कई मुलाकातें हुईं. उनकी सहजता, सरलता एवं व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी. गुरुजी सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि अन्य समाज के भी अभिभावक के रूप में जाने जाते थे.”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नेमरा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रेड्डी ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया. उन्होंने शिबू सोरेन को एक महान आंदोलनकारी होने के साथ प्रमुख राजनीतिक शख्सयित बताया.

नेमरा में आयोजित संस्कार भोज में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद पप्पू यादव, योग गुरु बाबा रामदेव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आर०के० आनंद के अलावा राज्य के कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए.
इनके अलावा जेएमएम के समर्थक, कार्यकर्ता, गुरुजी को चाहने वाले आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी तादाद में गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के साथ भोज खाने नेमरा पहुंचे. हेमंत सोरेन सभी लोगों से दिन भर मिलते- जुलते रहे. रात नौ बजे तक भोज में शामिल होने के लिए हजारों लोग कतार में लगे रहे. भीड़ संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. संस्कार भोज को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी.