हॉकी इंडिया ने पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चुनी गई इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है.
इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है.
टीम में गोलकीपर के तौर पर कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा और डिफेंडर के तौर पर सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह को शामिल किया गया है.
जबकि मिडफील्डर के तौर पर राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद और फॉरवर्ड में मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह खेलेंगे.
नीलम संजीव जेस, सेल्वम कार्थी को स्टैंड बाय में रखा गया है.
भारत को पूल ए में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ करेगी. इसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से भिड़ेगी.
टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा है, “हमने एक अनुभवी टीम चुनी है, जो दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकती. एशिया कप हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन दांव पर है. हमारा लक्ष्य मजबूत प्रतिस्पर्धा के साथ अपने उद्देश्य को हासिल करना है.”