झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सदन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है.
इससे पहले मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन के पटल पर यह प्रस्ताव रखा, जिसे पक्ष-विपक्ष ने ध्वनिमत से पारित किया.
दीपक बिरुआ ने कहा, दिशोम गुरु ने अलग राज्य के निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया. आदिवासियों, गरीबों की लड़ाई लड़ी इसलिए भारत रत्न दिया जाए.
प्रस्ताव का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं, लेकिन इसमें मांरग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और बिनोद बिहारी महतो का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए.
उधर मानसून सत्र के समापन भाषण में मुख्यमं6 हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन को याद कर कई मौके पर बाविक हुए. उनहोंने कहा कि गुरुजी के बताये रास्ते पर झारखंड को आगे ले जाएंगे. उन्होंने विपक्ष बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन विषयों पर विपक्ष राजनीति करता है.