रांचीः इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची आए. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम, कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात कर अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय परिसर में रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें हेमंत सोरेन और कांग्रेस, जेएमएम के सांसदत तथा प्रमुख नेता मौजूद रहे.
उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोपों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “आरोपों के आधार पर हेमंत सोरेन की जो प्रतिष्ठा भंग की गयी, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?”
रेड्डी ने विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं काबिल हूँ तो मुझे वोट करें.” इसके साथ ही उन्होंने सभी पार्टियों के सांसदों से अपील की कि वे उन्हें समर्थन दें.
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का शीर्ष नेतृत्व अनुमति दे, तो वे उनसे मिलकर भी अपने लिए वोट मांगेंगे.
रेड्डी का रांची दौरा विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना समर्थन जुटा रहे हैं.
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, लोकसभा सांसद रघुराम रेड्डी, जोबा मांझी, सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा तथा राज्यसभा सांसद महुआ माजी एवं सरफराज अहमद मौजूद थे.