रांचीः झारखंड में घाटशिला विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को प्रारूप मतदाता सूची जारी की गयी.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने रांची स्थित निर्वाचन कार्यालय में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी एक हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ) दी गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों से आग्रह किया है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे संबंधित फॉर्म को भरकर अपना नाम अवश्य जुड़वां लें.
राज्य के स्कूली शिक्षा साक्षरता मंत्री और घाटशिला से जेएमएम के विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला में उपचुनाव होना है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. के रवि कुमार ने कहा कि 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराया जाना है.
रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है. इसके कारण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 300 हो गयी है. इसके लिए सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से बैठक एवं अन्य नियमानुसार कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि रूप मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद दावा एवं आपत्ति जमा करने की अवधि दो सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 तक है.
जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, हटाने के लिए फॉर्म-7 एवं संशोधन के लिए फॉर्म-8 जमा किए जा सकते हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को किया जाएगा.