हजारीबागः राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. यहां उन्होंने हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी, एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव की हत्या के बाद अब तक की तफ्तीश के बारे में बारीकी से समीक्षा की। इस हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है.
एसआईटी की जांच किस दिशा में है और अब तक पुलिस के हाथ क्या कुछ लगे हैं, इसके बारे में जानकारी हासिल करने के बाद डीजीपी ने आला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
बैठक में एनटीपीसी के अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने और कानून व्यवस्था को असरदार बनाने पर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, “झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. बहुत जल्द खुलासा होगा कि कुमार गौरव की हत्या के पीछे कीख्य वजहें क्या हैं और किन लोगों ने इसे अंजाम दिया है.”
उन्होंने कहा कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मियों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा. कुमार गौरव की घटना पर दुख जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि घटना आखिर क्यों हुई और इसके पीछे का मकसद क्या है. वैसे अभी तक कुछ खास ठोस सबूत नहीं मिले हैं. हजारीबाग पुलिस की तफ्तीश पर पुलिस मुख्यालय मॉनिटरिंग भी कर रहा है.
अमन साहू एनकाउंटर पर क्या बोले डीजीपी
हजारीबाग पहुंचे राज्य के पुलिस प्रमुख अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा है अमन साव एनकाउंटर में मारा गया है. एनकाउंटर की यह पूरी घटना कैसे घटी है, इसे जानने के लिए एटीएस के एसपी को घटनास्थल पर भेजा गया है. पलामू की एसपी भी जानकारी ले रही हैं. पूरे मामले की तह तक जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ है.
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी अधिकारी की हत्याकांड को लेकर पूछताछ के सिलसिले में उसे नहीं ला जा रहा था. एक दूसरे मामले में कोर्ट में पेशी के लिए उसे ट्रांजिट पर लाया जा रहा था. अमन साव एक शातिर अपराधी है, इसलिए एटीएस की टीम को भेजा गया था. अमन के खिलाफ कम से कम सौ मामले दर्ज होंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. राज्य में भयमुक्त वातावरण बनाना कानून को असरदार बनाना ही पुलिस का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में अमन साव, विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है. इन सभी पर नकेल कसा जाएगा. झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है.
गौरतलब है कि झारखंड का कुख्यात गैगस्टर अमन साव आज रायपुर सेंट्रल जेल से रांची लाते वक्त पलामू के चैनपुर-रमकंडा मार्ग स्थित अंधारी ढोड़ा के पास मुठभेड़ में मारा गया है. पिछले कई महीनों से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था. उसे रायपुर से लाने के लिए एटीएस की टीम को लगाया गया था. इस घटना में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.