बोकारोः शुक्रवार को बोकारो बंद के बाद हालात को सामान्य करने की कोशिशों में जुटी पुलिस ने कांग्रेस की विधायक श्वेता सिंह और उनके कई समर्थकों को हिरासत में लिया है. श्वेता सिंह को फिलहाल सर्किट हाउस में रखा गया है.
इससे पहले शुक्रवार की रात प्रशासन ने चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दिया है. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियरी ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. पुलिस बलों को जगह- जगह तैनाती की गई है. धारा 163 लागू किए जाने के बाद पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है. पुलिस के तमाम अधिकारियों की तैनाती की गई है. हरवे- हथियार और समूह में लोगों के निकलने अथवा मजमा लगाने की पाबंदी लगा दी गई है.
विधायक श्वेता सिंह को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया है. शांति व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. सड़कों पर रात भर पुलिस अधिकारी गश्ती लगाते रहे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्टील सिटी के सभी सेक्टर सहित आसपास के कस्बाई इलाकों का जायजा लेते दिखे.
गुरुवार की शाम बीएसएल के प्रशासनिक भवन के सामने नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेनेवाले विस्थापितों की सीआईएसएफ के साथ झड़प के बाद लाठी चार्ज में एक स्थानीय युवक प्रेम महतो की मौत के बाद से ही माहैल बिगड़ गया था. युवक की मौत के बाद शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया गया था.
बंद समर्थक जत्थों में सड़कों पर निकले थे. और उन्होंने स्टील प्लांट के गेट जाम कर दिए थे. नारे आसमान में गूंज रहे थे और जगह- जगह आगजनी की घटनाओं से धुआं का गुबार फूट पड़ा था. तोड़फोड़ की घटनाओं के दौरान कई गाड़ियों को भी बंद समर्थकों ने जला दिया. दुकानें बंद रहीं. गाड़ियां नहीं चलीं. स्टील प्लांट के सभी गेट भी जाम कर दिए गए थे.
बंद के दौरान जिला पुलिस दिन भर हालात को काबू में करने की कोशिशों में जुटी रही. इस बीच बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने घटना की जांच के लिए एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है.