बोकारोः बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग कर रहे विस्थापित युवाओं पर हुए लाठीचार्ज में जान गंवाने वाले प्रेम महतो के परिजनों को शनिवार को प्रबंधन ने 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को प्लांट में अस्थायी तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.
धनबाद से बीजेपी के सांसद ढुल्लू महतो ने मीडिया को यह जानकारी दी है. इससे पहले सांसद की मौजूदगी में प्रबंधन के अधिकारियों ने प्रेम महतो के परिजन को मुआवजा से संबंधिक चेक सौंपा.
ढुल्लू महतो ने कहा है कि वार्ता में यह सहमति बनी है कि हर महीने प्रशिक्षण प्राप्त 50 अप्रेंटिस को अस्थायी तौर पर नौकरी दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो में किसी को भी बाहरी-भीतरी की राजनीति और गुंडागर्दी नहीं करने दिया जायेगा.
इससे पहले, धनबाद के सांसद ने बोकारो की उपायुक्त के साथ बैठक की और उसके बाद मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक और अस्थायी नियुक्ति पत्र दिया गया. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि बोकारो स्टील की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई.
कांग्रेस विधायक भड़कीं
बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने सुबह में प्रशासन द्वारा हिरासत में लिये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दोपहर में जब उन्हें छोड़ा गया, तो पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों को कुछ नहीं किया गया और वे हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहीं थीं, तो उन्हें उठा लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मुखबिरी की जा रही है. वे बर्दाश्त नहीं करेंगी. इसके बाद लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों से मिलने वे बोकारो जनरल हॉस्पिटल पहुंचीं.