ऑस्ट्रेलिया में 26 अप्रैल से 4 मई तक होने वाली महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की पांच बेटियों और तेज तर्रार खिलाड़ियों को जगह मिली है. खास बात यह है कि सभी खिलाड़ी सिमडेगा जिले से हैं.
26 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी मिडफील्डर सलीमा टेटे को सौंपी गई है, जबकि नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है.
सलीमा टेटे की छोटी बहन महिमा टेटे भी मिडफील्डर के तौर पर टीम का हिस्सा बनी हैं. इसके अलावा ब्यूटी डुंगडुंग और दीपिका सोरेंग को फॉरवर्ड लाइन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अंजना डुंगडुंग को में रखा गया है. यह प्रतियोगिता 26 अप्रैल से चार मई तक होगी.
सिमडेगा के छोटे से गांव बड़कीछापर के रहने वाली सलीमा टेटे को इसी साल अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है. झारखंड के गांवों से हॉकी खेलते हुए उन्होंने देश- दुनिया में नाम कमाया है.