समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जैसा विभाग ख़त्म कर देना चाहिए.
अखिलेश यादव बुधवार को ओडिशा दौरे पर थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मीडिया ने उनसे नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सवाल किया गया.
बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है.
ईडी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस ने ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.”
उन्होंने कहा, “आर्थिक अपराध को देखने के लिए कई संस्थाएं हैं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट है. ईडी की ज़रूरत क्या है? ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए.”
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल किया है.
कांग्रेस ने ईडी के इस कदम को ‘बदले की राजनीति बताया है