बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत 11 पंचायतों को मिलाकर अलग महुआटांड़ प्रखंड के गठन की कवायद शुरू हो गई है. गोमिया के विधायक और सरकार में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक पत्र सौंपा है.
मंत्री ने सीएम को बताया है कि महुआटांड़ को प्रखंड बनाने की मांग लंबे दिनों से उठती रही है. भौगोलिक तथा प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी यह जरूरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को नये प्रखंड सृजन में आने वाली बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया.
मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जनभावना के अनुरूप महुआटांड़ प्रखंड के सृजन करने की दिशा में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करती रही है. इस मामले में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा.