कोलकाता: बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में क्षतिग्रस्त मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार का काम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू होगा.
अधिकारी ने कहा कि ऐसे मंदिरों के ‘शुद्धिकरण’ के दौरान सभी अनुष्ठान किए जाएंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जैसा कि वादा किया गया था, अक्षय तृतीया के शुभ दिन 30 अप्रैल को हम मुर्शिदाबाद जिले के उन हिंदू मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार का काम शुरू करेंगे, जो हाल के हमलों में क्षतिग्रस्त हो गए थे. वर्तमान में, इन मंदिरों पर जघन्य, निंदनीय और बर्बर हमलों के निशान हैं.”
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करते हुए की जाएगी और इस कार्य के लिए ममता बनर्जी सरकार से कोई वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं की जाएगी.