रांचीः झारखंड के सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में एक युवती का हथियार के बल पर अगवा करने के आरोपी तस्लीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पीड़िता को बरामद कर लिया गया है.
उधर लड़की के अगवा किए जाने के बाद हिंसा की घटना को देखते हुए झिमड़ी गांव समेत आसपास के इलाके में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस के कई अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं.
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर लड़की का अगवा करने की खबर सामने आने के बाद दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव के कारण एहतियातन प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू किया गया है. साथ ही गांव में आने-जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी तस्लीम अंसारी (पिता-शकील अंसारी) को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की के अगवा किए जाने के बाद एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए थे. इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया. दोनों पक्षों के बीच तनातनी स्थिति पैदा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना पर नीमडीह थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बावजूद आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया तो लोग और आक्रोशित हो गए तथा पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के चार जवान भी घायल हो गए. फिलहाल हालात नियंत्रण में है.